देहरादून : टिहरी गढ़वाल जिले की गजा तहसील के अंतर्गत गजा-खाड़ी मार्ग पर गजा से दो किमी खाड़ी की तरफ कार खाई में गिर गई। जिसमें दो लोगों की मौत बताई जा रही है। घटना स्थल पर रेस्क्यू के लिए पुलिस और स्थानीय ग्रामीण गए हैं।
नरेंद्रनगर थानाध्यक्ष नदीम अतहर के अनुसार
गजा-खाड़ी मोटर मार्ग पर वैगनार कार खाई में गिरने से एक महिला और पुरुष की मौत। कार सवार प्रीतम सिंह ( उम्र 52 ) निवासी भलियापानी गजा, भरोसी देवी (उम्र 40)के साथ जा रहे थे। बंगुपानी के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार देहरादून जा रहे थे।