देहरादून : टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के सेंदूल पटूड़ मोटर मार्ग पर राजगांव के पास एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसमें सवार चार महिलाओं सहित पांच लोगों की की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, नैलचामी पट्टी के होल्टा नगेली गांव सभी कार सवार लोग राजगांव में किसी की मौत होने पर परिजनों को सांत्वना देने गये थे। बीते शुक्रवार सुबह ही वह राजगावं गए थे और शाम को वापस अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया।