देहरादून : उत्तराखंड में राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में जंगली जानवरों की सुरक्षा और बचाव के लिए लाए नए इंटरसेप्टर वाहन की टेस्टिंग के दौरान वाहन अनियंत्रित हो गया। हादसे में वन क्षेत्राधिकार तथा उप रेंज अधिकारी सहित चार कार्मिकों की मौत हो गई और पांच कर्मचारी घायल हो गए। इसके अलावा राजाजी टाइगर रिजर्व की वन्य जीव प्रतिपालक चीला नहर में लापता हो गई। एसडीआरएफ उनकी तलाश में जुटी है। हादसे के बाद घायलों को एम्स ऋषिकेश में ले जाया गया। जहां रेंज अधिकारी शैलेश घिल्डियाल, उप वन क्षेत्राधिकार प्रमोद ध्यानी, सैफ अली खान, कुलराज सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
जबकि घायलों में हिमांशु गोसाई (वाहन चालक), राकेश नौटियाल राजाजी नेशनल पार्क, अंकुश, अमित सेमवाल (चालक), अश्विन बिजू (24 वर्ष) (चालक) शामिल हैं। वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी लापता है। उनकी तलाश में रेस्क्यू जारी है।