जूनियर क्रिकेट में मचा चुका है धमाल, अब सीनियर की बारी इंटर स्टेट अंडर-23 वनडे ट्रॉफी के लिए हुआ आरव महाजन का चयन
देहरादून। 18 साल के आरव महाजन का चयन इंटर स्टेट अंडर-23 वनडे ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की टीम में हुआ है। उत्तराखंड की अंडर-23 टीम 15 दिसंबर से रांची में हरियाणा के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी। अंडर 23 में उत्तराखंड की टीम में उनका दूसरी बार चयन हुआ है। अंडर 23 में बेहतर प्रदर्शन रहता है तो उन्हें उत्तराखंड की सीनियर टीम में जगह मिल सकती है। आरव ने इस साल हाल ही में कूच बेहार ट्रॉफी (अंडर 19 क्रिकेट) के 5 मुकाबलों में दो शतक और दो अर्धशतक मिलाकर 475 रन बनाए। जिसमें 59 चौके और 18 छक्के लगाए। इसमें 142 नॉट आउट उनका अधिकतम स्कोर रहा। काशीपुर में विदर्भ के खिलाफ उन्होंने 86 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 8 चौके लगाए। इसके बाद इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ हुए मुकाबले में आरव ने 76 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली।जिसमें 12 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं, बिलासपुर में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 142 रनों की पारी खेली। इसमें उन्होंने 192 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 05 छक्के भी लगाए। इसके बाद उन्होंने मंगलागिरी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 125 गेंदों का सामना करते हुए 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इसमें 14 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके अलावा वीनू मांकड़ ट्रॉफी में 4 मुकाबलों में एक शतक और एक अर्द्धशतक के साथ 186 रन बनाए। जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल हैं। इसमें उनका अधिकतम स्कोर 115 रन रहा।
इससे पहले उत्तराखंड प्रीमियर लीग में भी उन्होंने विजेता रही उधम सिंह नगर इंडियंस टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। इसमें उन्हें इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला था। महज 18 साल के आरव ने यूपीएल में उत्तराखंड के सीनियर गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। अपनी शानदार बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग से उन्होंने सभी को प्रभावित किया था।एक मुकाबले में उन्होंने 47 गेंदों में 81 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें ट्रायल के लिए आईपीएल की फेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की भी कॉल आई थी। आरव के पर्सनल कोच राहुल साहनी के अनुसार, आरव ने महज 07 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया। आरव और राहुल दोनों जम्मू के रहने वाले हैं। राहुल भी बेहतरीन क्रिकेटर रह चुके हैं। आरव भी वहीं कोचिंग के लिए आते थे जहां राहुल साहनी कोचिंग लेते थे। यहीं से दोनों संपर्क में आए। राहुल ने भी आरव के अंदर टैलेंट देखा और उन्हें निखारने के लिए पर्सनल कोचिंग देना शुरू कर दिया। आरव जम्मू कश्मीर राज्य के लिए अंडर 14 खेल चुके हैं। आरव के पिता जम्मू के कारोबारी हैं। इनकी मां हाउस वाइफ हैं। आरव ने 2022-23 में भी उत्तराखंड के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। 2023-24 में आरव ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 05 मैचों में 57.40 की औसत से 287 रन बनाए, जिसमें 101.77 का स्ट्राइक रेट रहा। इसमें 22 चौके और 11 छक्के लगाए। पिछले साल ही 2023 में कूच बिहार ट्रॉफी में आरव ने 04 मैचों में 65 की औसत से 455 रन बनाए, जिसमें 54 चौके और 07 छक्के शामिल रहे। इस प्रदर्शन को देखते हुए नेशनल क्रिकेट एकेडमी के आफिशियल ने भी आरव की जमकर सराहना की है। पूर्व में आरव को ग्रूमिंग के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी भी बुला चुकी है।