आकिब नबी बने भारतीय क्रिकेट में सुर्खियां, रणजी के दो मैचों में चटकाए 17 विकेट

आकिब नबी

आकिब नबी….जम्मू कश्मीर के बारहमुला का रहने वाला ये 28 वर्षीय क्रिकेटर इन दिनों चर्चाओं में है। आकिब रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में अभी तक खेले गए दो मुकाबलों में जम्मू कश्मीर क्रिकेट टीम के लिए 17 विकेट चटका चुका है। पहले मुंबई के खिलाफ आकिब ने 7 विकेट लिए और फिर राजस्थान के खिलाफ 10 विकेट झटके। बल्लेबाजी में भी उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 65 गेंदों में 55 रन बनाए जिसमें 8 चौके और 2 छक्के लगाए। जबकि मुंबई के खिलाफ उन्होंने 21 और 37 रनों की नाबाद पारी खेली। वह गेंदबाजी में पारी की शुरुआत करते हैं और बल्लेबाजी में निचले क्रम में बैटिंग करते हैं। इससे पहले वह दलीप ट्राफी में लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। अभी तक खेले गए 33 फर्स्ट क्लास मैचों में आकिब 113 विकेट ले चुके हैं। जिसमें 24 रन देकर 7 विकेट उनका बेस्ट है। इसके अलावा लिस्ट ए के 29 मुकाबलों में वह 42 रन और 27 टी 20 मैचों में 28 विकेट ले चुके हैं। गेंदबाजी के अलावा वह बैटिंग भी अच्छी करते हैं। आकिब की बॉलिंग में स्पीड ज्यादा नहीं हैं वह 125 से 135 प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं, लेकिन अपनी सटीक लाइन एंड लेंथ से वो गेंद को अन्दर बाहर दोनों घुमाने में कामयाब होते हैं। जिससे बल्लेबाज उनकी गेंदों को आसानी से नहीं खेल पाते। अच्छी हाइट होने के कारण उन्हें बाउंस भी अच्छा मिलता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बारहमुल्ला में कहीं भी कोई ग्राउंड नहीं है। ऐसे में करीब 50 किमी दूर श्रीनगर जाकर वह क्रिकेट का अभ्यास करते थे। अगर हमारे पास अच्छा टैलेंट है तो हमें उसकी कद्र करनी चाहिए। एनसीए को आकिब का टैलेंट और ज्यादा निखारना चाहिए। 2027 विश्व कप क्रिकेट के लिए इन्हें तैयार करना चाहिए। आपको बता दें कि आकिब ने 23 सितंबर 2018 को विजय हजारे ट्रॉफी 2018 में जम्मू-कश्मीर के लिए अपने लिस्ट ए क्रिकेट करियर की शुरुआत की की। इसके अलावा उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए 2019-20 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए 11 नवंबर, 2019 को ट्वेंटी 20 की शुरुआत की। उन्होंने 2019-20 रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के लिए 3 जनवरी 2020 को प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। आकिब नबी आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मे शामिल हुए। उनके पिता स्कूल में अध्यापक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *