देहरादून। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर टिहरी जिले में ताछला के पास कांवड़ यात्रियों का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें करीब तीन कांवड़ यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि 18 घायल हुए हैं। ट्रक में 21 कांवड़ यात्री सवार थे। ये सभी ट्रक से ऋषिकेश से गंगोत्री जा रहे थे। तभी भी है में यह हादसा हो गया। टिहरी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट के अनुसार, पुलिस, एसडीआरएफ समेत अन्य रेस्क्यू टीमों ने घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। हादसे में तीन की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। आठ लोगों का उपचार नरेंद्र नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में और एक का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट में इलाज चल रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर गहरा दुख जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। वहीं उत्तराखंड पुलिस के अनुसार, फ़कोट के पास ताछला में कांवड़ भंडारा के लिए जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में सवार 21 में से 18 लोग घायल, 3 की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु। नरेंद्र नगर पुलिस, SDRF व स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी घायलों को फकोट व AIIMS ऋषिकेश पहुंचाया गया। एक 4 साल के बच्चे को भी सकुशल बचाया गया है।