बोलीं महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला – “यह सिर्फ रैली नहीं, न्याय की आवाज़ है”
देहरादून। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के बंजारावाला में पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर महिला कांग्रेस की ओर से एक विशाल मशाल जुलूस व आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, महिलाएं और क्षेत्रवासी शामिल हुए।
मशाल जुलूस दुर्गा माता मंदिर, बंजारावाला से प्रारंभ होकर शहीद गिरीश बद्री चौक, बंगाली कोठी तक पहुँचा। हाथों में मशालें और न्याय के नारे लिए प्रतिभागियों ने अंकिता भंडारी के लिए इंसाफ की बुलंद आवाज़ उठाई।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस की प्रदेश (उत्तराखंड) अध्यक्ष और अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की सचिव ज्योति रौतेला ने कहा कि यह आयोजन न्याय के लिए उठी जनता की सामूहिक आवाज है। उन्होंने कहा कि यह उस गुस्से, पीड़ा और आक्रोश का प्रतीक है, जो आज हर बेटी, हर माँ और हर युवा के दिल में है।
ज्योति रौतेला ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक अंकिता भंडारी को पूरा न्याय नहीं मिलता और वीआईपी संरक्षण में बैठे दोषी जेल की सलाखों के पीछे नहीं जाते, तब तक महिला कांग्रेस की यह लड़ाई थमने वाली नहीं है। उन्होंने सरकार से निष्पक्ष और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने की मांग की।