देहरादून: मसूरी- देहरादून मार्ग पर झड़ीपानी के पास देहरादून का एक व्यक्ति स्कूटी सहित खाई में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंची और शव को खाई से निकाला। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान आनंदिया भारद्वाज इन्दिरा नगर, वसंत विहार, देहरादून के रूप में हुई है।