देहरादून। उत्तराखंड में पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा में द्वारिकाल ब्लॉक के कांडाखाल जवाड़ गांव गुलदार ने महिला को मार डाला। बताया जा रहा है कि रविवार शाम 34 वर्षीय अनीता देवी चारा पत्ती के लिए और बकरी चुगाने जंगल गई थी। तभी गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि घटना के तीन घंटे बाद भी वन विभाग और स्थानीय प्रशासन का कोई जिम्मेदार कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा है। इससे लोगों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र में गश्त करने और गुलदार को पकड़ने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गुलदार की क्षेत्र में चहल कदमी थी, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी।