देहरादून: यमुनोत्री हाईवे पर टेंपो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने की झूठी सूचना देने वाले हरियाणा के जींद के व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी ट्रैवल एजेंसी का चालक है, जो सोमवार को गुजरात के तीर्थ यात्रियों को लेकर जानकीचट्टी आया था।
बीते सोमवार को दिन में करीब 1:30 बजे कॉलर ने पुलिस को सूचना दी थी कि यमुनोत्री हाईवे पर एक टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम हरकत में आई। करीब साढ़े तीन घंटे तक हाइवे पर स्थित घटनास्थल को खंगालती रही, परंतु दुर्घटना का पता नहीं चल पाया। कॉलर को फोन किया तो उसका नंबर स्विच ऑफ आया। जिसके कारण पुलिस और प्रशासन को अंदेशा हुआ कि कॉलर ने उन्हें झूठी सूचना दी है।
गत सोमवार की देर रात को पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले प्रवीण कुमार ग्राम हाट थाना सफीदो जिला जींद हरियाणा को जानकीचट्टी से गिरफ्तार किया। आरोपी चालक जानकीचट्टी में शराब पी रहा था। पूछताछ में आरोपी ने स्पष्ट नहीं बताया कि उसने यह हरकत क्यों की। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।