देहरादून: हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार किशोर की मौत हो गई। लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के भोगपुर गांव निवासी महिपाल सैनी का 17 वर्षीय बेटा यश सोमवार रात भोगपुर गांव से शाहपुर गांव की ओर जा रहा था कि रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।