उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय परिसर देहरादून ने राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्णकालिक शिविर का समापन
देहरादून : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय परिसर देहरादून के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय पूर्णकालिक शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुक्रवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। मंच का संचालन करते हुए नरेंद्र जगुड़ी ने मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, मुख्य वक्ता रमेंद्री मंद्रवाल, प्रबंध निदेशक UCF, डॉ सुभाष रमोला एन०एस०एस० कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रभारी निदेशक उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय परिसर देहरादून एवं एन०एस०एस० स्वयं सेवियों के साथ सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ दे कर कार्यक्रम को विधिवत आगे बढ़ाया । कार्यक्रम में डॉ सुभाष रमोला ने सभी एन०एस०एस० स्वयं सेवियों का स्वागत कर सम्बोधित करते हुए कहा कि इस सात दिवसीय पूर्णकालिक शिविर को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद । उन्होंने कहा की एन०एस०एस० का मुख्य उद्देश्य ही छात्रों में समाज सेवा की भावना को जागृत करना है और अन्य लोगों को भी समाज सेवा के प्रति जागरूक करना है । शिविर के कार्यक्रम में एन०एस०एस० स्वयं सेवियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता रमेंद्री मंद्रवाल ने कहा कि परमात्मा ने हमें यह अमूल्य जीवन दिया है इसे सार्थक बनाते हुए हमें हर जीवात्मा की सेवा करनी चाहिए और व्यक्ति को आत्म विश्वास ,आत्म चिंतन ,आत्म बोध जैसे गुणों पर अपना जीवन केंद्रित करना चाहिए । उन्होंने सभी एन०एस०एस० स्वयं सेवियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की आप सभी को जीवन में सीखते रहना होगा । यह ही जीवन का मूल मंत्र है । सात दिवसीय पूर्णकालिक शिविर समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कुसुम कंडवाल ने एन०एस०एस० स्वयं सेवियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का युवा राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाता है यदि आज राष्ट्र का युवा कमजोर होता है तो राष्ट्र भी कमजोर होगा जो कि चिंता का विषय है । उन्होंने आज की युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए सोशल मीडिया के अत्यधिक उपयोग से युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है । इस संबंध में परिवारों को केंद्र बिन्दु बनाकर समस्या का निराकरण कर परिवार को सुदृढ़ बनाया जाना चाहिए। सात दिवसीय एन०एस०एस०पूर्णकालिक शिविर समापन समारोह कार्यक्रम के अवसर पर प्रतिभागी स्वयं सेवी आमिर सिद्दकी और करिश्मा रावत ने अपने सात दिवसीय एन०एस०एस०पूर्णकालिक शिविर की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने शिविर में आत्म निर्भरता ,आत्म बोध ,सह कार्य जैसे गुणों की सीख मिली और पर्यावरण संरक्षण ,जल संरक्षण के साथ-साथ नाशमुक्त समाज जैसे सामाजिक विषयों की भी जानकारी प्राप्त की । छात्रों ने कहा कि उन्हे स्वयं सेवी होने पर गर्व है और जीवन पर्यंत समाज सेवा की ओर अग्रसर रहेंगे । सात दिवसीय एन०एस०एस पूर्णकालिक शिविर समापन समारोह कार्यक्रम में प्रतिभागी स्वयं सेवियों छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया । इसी के साथ कार्यक्रम को सम्पन्न करते हुए एन०एस०एस० सहायक कार्यक्रम अधिकारी एवं सहायक प्राध्यापक डॉ भावना डोभाल द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों एवं एन०एस०एस० के स्वयं सेवियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का विधिवत पूर्वक सम्पन्न किया ।
कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय निदेशक अनिल कन्डारी ,सहायक क्षेत्रीय निदेशक गोविन्द सिंह रावत, बृजमोहन खाती, अरविन्द कोटियाल, अजय कुमार सिंह, सी.बी.पोखरियाल, सुनील नेगी, चेत बहादुर थापा, अभिषेक आदि उपस्थित रहे ।