देहरादून : ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की सुरंग में चट्टान की चपेट में आने से श्रमिक की मौत हो गई। उसके परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यदायी कंपनी के सात अधिकारी, कर्मचारी व ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
इस संबंध में वेद प्रकाश निवासी ग्राम व पोस्ट तपोवन थाना जोशीमठ जिला चमोली गढ़वाल ने मुनिकीरेती थाने में तहरीर देकर बताया कि उनका चचेरा भाई वेद प्रकाश निवासी ग्राम व पोस्ट- तपोवन थाना जोशीमठ जिला चमोली कर्णप्रयाग रेल परियोजना में कौडियाला में पैकेज-3 में काम कर रही कंपनी में कार्यरत था। आरोप है कि कंपनी कोडियाला में तैनात वरिष्ठ कार्मिकों ने कौडियाला स्थित रेलवे प्रोजेक्ट पैकेज-3 में लापरवाही पूर्वक कार्य करवाते हुए उनके चचेरे भाई कमलेश पंत (29 वर्ष) को 10 जून को टनल के फेस के अन्दर भेज दिया। जिससे अचानक चट्टान टूटने पर उनके भाई कमलेश पंत गम्भीर चोट आई। उपचार के दौरान 13 जून को उनके चचेरे भाई की मृत्यु हो गई। उनके साथ उनके दो अन्य साथी इमरान निवासी ग्राम मल्लीपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश व प्रमुख कंवर निवासी वसबेरवा पोस्ट पतगोडा थाना हंसडिहा दुमका झारखंड को भी गंभीर चोटें आई है। मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि तहरीर के आधार पर सभी सात आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।