देहरादून : ऋषिकेश के पास राफ्टिंग गाइड व पर्यटकों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दो राफ्टिंग गाइड और एक हेल्पर को गिरफ्तार किया है। मामला 29 मई का बताया जा रहा है।
गुरुवार को सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें राफ्टिंग गाइड व हैल्पर, पर्यटकों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे थे। पुलिस जांच में यह वीडियो ब्रह्मपुरी राफ्टिंग प्वाइंट का पाया गया।एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर ने वीडियो का संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए। जांच में यह घटना 29 मई की बताई गई। हालांकि, किसी भी पक्ष में तहरीर नहीं दी। पुलिस ने वीडियो में नजर आ रहे स्थानीय युवकों की पहचान की। जिनमें आशीष, कमलेश, गंगा त्यागी की भूमिका सामने आई। पुलिस ने वीडियो की सत्यता जानने के लिए तीनों को पूछताछ के लिए बुलाया। युवकों ने पूछताछ करने पर बताया कि राफ्ट को राफ्टिंग पॉइंट पर ले जाते समय राफ्ट लगने के कारण अन्य कंपनी के क्लाइंट से विवाद हो गया था। जिस कारण मारपीट की घटना हुई। पुलिस ने तीनों को खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।