देहरादून : उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से जीत हासिल करने वाले सांसद अनिल बलूनी ने बुधवार को ऋषिकेश में गंगा पूजा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पौड़ी गढ़वाल लोकसभा को देश की आदर्श लाेकसभा बनाने के लिए वह काम करेंगे। बुधवार को राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी पत्नी डा. दीप्ति बलूनी के साथ ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पहुंचे। उन्होंने यहां गंगा पूजा की। उन्होंने कहा कि भाजपा की विजय ने साफ कर दिया है कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर तीसरी बार विश्वास जताया है। उत्तरांखड की जनता ने पांचों सीटें भाजपा को दी है, जो हमारी सरकार के अब तक के कामकाज पर राज्य की जनता की विश्वास का प्रतीक है।