देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद स्थित सहस्त्रताल में फंसे ट्रेकर्स को वायु सेना, एसडीआरएफ समेत अन्य बचाव दल ने रेस्क्यू कर देहरादून पहुंचाया है। एहतियात के तौर पर सभी को जिला अस्पताल कोरोनेशन में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, कर्नाटक से 22 सदस्यीय ट्रैकरों का दल 29 मई को उत्तरकाशी पहुंचा और सिल्ला गांव से सहस्त्रताल के लिए रवाना हुआ। दल में 18 ट्रेकर बंगलुरु, एक ट्रेकर पुणे महाराष्ट्र और उत्तरकाशी का गाइड शामिल है। सहस्त्रताल क्षेत्र में बारिश व बर्फबारी के कारण दल वहां फंस गया।
कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा ने बताया कि चार ट्रेकरों की मृत्यु और अन्य सदस्यों के इस उच्च हिमालयी ट्रेक रुट में फंसने की सूचना प्राप्त हुई। इस ट्रेकिंग दल को 07 जून तक वापस लौटना था। इसी दौरान गत दिन अंतिम शिविर से सहस्त्रताल पहुंचने के दौरान मौसम खराब होने से यह दल रास्ता भटक गया। चार सदस्यों की मृत्यु होने और ट्रैक में 13 सदस्यों के फँसे होने की सूचना मिली।
बुधवार को एसडीआरएफ की दो हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीमों को रवाना किया गया। कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने सहस्त्रधारा हेलीपैड देहरादून से तीन किलोमीटर सदस्यीय टीम को हेली के माध्यम से रेस्क्यू लिए भेजा। साथ ही एक टीम को उपकरणो के साथ बैकअप में रखा। उत्तरकाशी से एसडीआरएफ की 06 सदस्यीय टीम गई थी।
*सहस्त्रताल रेस्क्यू अभियान अपडेट :*
वायु सेना और एसडीआरएफ तथा अन्य संगठनों के द्वारा चलाये जा रहे रेस्क्यू अभियान में सुरक्षित निकाले गए ट्रैकर्स की सूची
*ट्रैकर्स जिन्हें रेस्क्यू कर देहरादून भेजा गया है -*
1. सौम्या कनाले
2. स्मृति डोलस
3. शीना लक्ष्मी
4. एस शिवा ज्योति
5. अनिल जमतीगे अरुणाचल भट्ट
6. भारत बोम्मना गौडर
7. मधु किरण रेड्डी
8. जयप्रकाश बी एस
*रेस्क्यू किये गए ट्रैकर्स जो अभी नटीण-भटवाड़ी में रुके हैं-*