देहरादून: अपने बजट भाषण के दौरान बीते बुधवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब केवाईसी प्रक्रिया को आसान किया जाएगा। फाइनेंशियल सिस्टम से बात करके इसे पूर्ण रूप से डिजिटल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पैन सभी डिजिटल सिस्टम के लिए आइडेंटिफाई किया जाएगा। यूनिफाइड फाइलिंस प्रोसेस सेटअप किया जाएगा। वन स्टॉप सॉल्यूशन, आइडेंटिटी और एड्रेस के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। डिजी लॉकर और आधार के माध्यम से इसे वन स्टॉप सॉल्यूशन किया जाएगा। कॉमन पोर्टल से एक ही जगह डेटा रखा जाएगा, इसे अलग-अलग एजेंसी इस्तेमाल कर सकेंगी। इससे बार-बार डेटा देने की जरूरत नहीं होगी, लेकिन इसके लिए उपभोक्ता की सहमति अनिवार्य होगी।