देहरादून: उत्तराखंड में स्थित चारधाम – केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री व गंगोत्री मंदिर परिसर के 50 मीटर दायरे में मोबाइल फोन का प्रयोग प्रतिबंधित कर दिया गया है। ऐसे में अगर कोई यूट्यूब चैनल व ब्लाग पर भ्रामक खबरें चलाएगा तो उसके खिलाफ उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) सख्त कार्रवाई करेगी। ऐसे यूट्यूबर व ब्लागर चिह्नित किए जाएंगे, जो तथ्यहीन व आधारहीन खबरें चलाते हैं। एसटीएफ के साथ रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी व चमोली जनपद पुलिस का मीडिया सेल भी ऐसे शरारती तत्वों की निगरानी कर रहा है।
चारधाम को लेकर भ्रामक खबरें प्रसारित करने से प्रदेश की छवि भी धूमिल हो रही है। इन पर कार्रवाई के लिए पुलिस मुख्यालय ने एसटीएफ और सभी जनपद की पुलिस को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने बताया कि सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया है कि सोशल मीडिया पर चारधाम से संबंधित भ्रामक सूचना या खबर चलाने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाए। ……………::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::विज्ञापन ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में यदि आप पहाड़ों में सुकून भरे लम्हे बिताना चाहते हैं तो बुरांसखंडा चले आइए। मसूरी-चंबा मार्ग पर स्थित बुरांसखंडा में *The grand view resort* आपका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यहां आपको रात रुकने, लंच, डिनर, ब्रेक फास्ट आदि सेवाएं मिलेंगी। बुरांसखंडा देहरादून से 53 किलोमीटर दूर है, जबकि मसूरी से करीब 20 किलोमीटर और चंबा से करीब 35 किलोमीटर दूर है। बुरांसखंडा रूट पर आपको प्रकृति के हसीन नजारों के दर्शन होंगे। साथ ही कुछ किलोमीटर आगे चलकर आप सिद्ध पीठ सुरकंडा मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं। इसी मार्ग पर धनौल्टी है। The grand view resort का संपर्क नंबर :- 7906075750, 80777 47996, 81263 78811