उत्तरकाशी : फर्जी रजिस्ट्रेशन बनाने के मामले उत्तरकाशी की मनेरी कोतवाली में दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इन फर्जी रजिस्ट्रेशन पर दो बसों में यात्री चारधाम यात्रा करते हुए पकड़े गए। गुरुवार को गंगोत्री हाईवे पर हिना के पास लगे पंजीकरण केंद्र में तीर्थयात्रियों की दो बसे पहुंची। जांच के दौरान इनके पास फर्जी रजिस्ट्रेशन मिला। इन्हें शुक्रवार को वापस हरिद्वार भेज दिया गया। ये सभी भावनगर गुजरात के रहने वाले थे। दोनों बसों में 88 तीर्थयात्री सवार थे। पंजीकरण कर्मचारी के अनुसार इन तीर्थयात्रियों के पास पंजीकरण की पीडीएफ फाइल थी, उसमें पंजीकरण की तिथि 15 मई दिखाई गई। जबकि टूरिस्ट बैंड के क्यूआर कोड की जांच करने पर 15 जून की तिथि आई। देर शाम तक पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार के निर्देश पर दोनों बसों को हिना के पास रोका गया। जिसके बाद जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। तीर्थयात्रियों की तहरीर पर दोनों टूर ऑपरेटरों के विरुद्ध कोतवाली मनेरी में फर्जी रजिस्ट्रेशन तैयार पर मुकदमा दर्ज किया गया। तीर्थयात्रियों ने बताया कि हरिद्वार से टिंकू व माटू नामक दो टूर ऑपरेटर ने यह फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बनवाया है।