देहरादून : चमोली में बद्रीनाथ जोशीमठ मार्ग पर जेसीबी मशीन अलकनंदा नदी में गिर गई, जिसमें एक की मौत हो गई। घटना मंगलवार रात हुई। गोविन्दघाट थाने में सूचना मिली कि बद्रीनाथ से जोशीमठ की ओर आ रहा रही जेसीबी मशीन पेगापुल के समीप अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया है। इस पर थाना गोविन्दघाट पुलिस व एसडीआरएफ की ने मौके ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बताया जा रहा है कि जेसीबी चालक विपिन भट्ट ग्राम पोखरी बंगथल चमोली (30 बर्ष) व लक्ष्मण सिंह ग्राम नारंगी नंदा नगर घाट पोस्ट घाट जिला चमोली सवार थे। लक्ष्मण सिंह ने जेसीबी के अनियंत्रित होने पर कूद गया, जिसे चोट नहीं आई। रात में जेसीबी चालक का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने सुबह सर्च अभियान चलाया तो जेसीबी चालक विपिन भट्ट का शव दुर्घटना स्थल पर नदी किनारे मिला, जिसे वहां से निकाला गया। https://thegrandviewresort.in/