साइबर क्राइम
देहरादून: ठगी के आरोप में पुलिस ने दिल्ली से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार के मोहल्ला लकड़ीपड़ाव में रहने वाले इसराक अली ने कोतवाली में शिकायत दी थी कि उसका एसबीआई की शाखा में खाता है। उन्हें एक नंबर से फोन आया कि उनके खाते से संबद्ध क्रेडिट कार्ड में इंश्योरेंस चार्ज लगा है, जिसे रोकने के लिए उन्हें ओटीपी देना होगा। ओटीपी बताते ही उनके खाते से 46824 रुपए निकल गए। दूसरी ओर शिवपुर की प्रीती धस्माना ने शिकायत की कि उन्हें भारतीय वित्त विभाग का नाम लेकर अज्ञात लोगों ने फोन किया और कहा कि उनकी एसबीआई पालिसी में उन्हें लाभ चाहिए तो उन्हें 35000 व 149000 रुपये के सरकारी बांड खरीदने होंगे। पालिसी की धनराशि व दोनों बांड की धनराशि उन्हें वापस कर दी जाएगी। उनकी बातों में आकर वह ठगी का शिकार हो गई।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया जांच में पता चला कि जिस खाते में 46824 रुपए ट्रांसफर किए गए, उसी खाते से इस धनराशि से आनलाइन सोने की अंगूठी खरीदी गई। पुलिस ने केस में बलजीत नगर, पटेल नगर, मध्य दिल्ली निवासी उमेश सिह हाल निवासी बुराडी, दिल्ली को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उमेश ने पुलिस को बताया कि उनका गिरोह क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारियों का आदान-प्रदान कर ठगी करता है। बताया कि आरोपित के कब्जे से सोने की अंगूठी, तीन मोबाइल फोन, नौ सिम स्लाट व अन्य सामान मिला है।