वेतन कटौतियों तथा संगठन विरोधी गतिविधियों के विरोध में उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन ने दी आन्दोलन की चेतावनी

ईसी रोड स्थित कार्यालय में बैठक करते उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन के सदस्य व पदाधिकारी

देहरादून: उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन की कोर कमेटी की बैठक प्रान्तीय अध्यक्ष विजय बिष्ट की अध्यक्षता में संगठन के ईसी रोड देहरादून स्थित कार्यालय में हुई। जिसमें वेतन कटौतियों तथा संगठन विरोधी गतिविधियों के विरोध में पदाधिकारियों ने आन्दोलन की चेतावनी दी है। बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि 06.01.2022 को शासन तथा निगम प्रबन्धन से समझौता करके तृतीय एंव चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशो से प्राप्त वेतनमानों में कटौती स्वीकार करना संयुक्त मोर्चा की भूल थी।

प्रेस विज्ञप्ति

उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन पूर्व में ही संयुक्त मोर्चा द्वारा तृतीय एंव चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के हितों के विपरीत लिये गये निर्णय पर आक्रोश व्यक्त करते हुये संयुक्त मौर्चा से अलग हो गया था तथा इस सन्दर्भित प्रस्ताव पूर्व कार्यकारिणी एंव संगठन की महासभा में दिनांक 10.11.2022 तथा 11.11.2022 को भी सर्वसम्मति से पास भी किया जा चुका है। उसके उपरांत इस सन्दर्भ में कोई भी प्रस्ताव कार्यकारिणी में नहीं लाया गया है। संगठन मोर्चा का पूर्व की भांति वर्तमान में भी कोई हिस्सा नहीं है। बुधवार को हुई बैठक में संगठन के उपाध्यक्ष एचएस रावत द्वारा तीनों निगमों के अधिकारियों की कमेटी के समक्ष कार्मिकों के वेतन से हो रही कटौती के समाधान के लिए दिये गये महतवपूर्ण सुझाावों पर भी चर्चा की गई। संगठन ने वेतन कटौतियों तथा संगठन विरोधी गतिविधियों के विरोध में आन्दोलन की चेतावनी दी गई। बैठक में दीपक बेनीवाल प्रमुख महामंत्री, सोहन षर्मा कार्यवाहक अध्यक्ष, गंगा सिंह ल्वाल, मोहन पाठक, एच0सी0 षर्मा, अवतार सिंह बिश्ट, बलवंत सिंह, राजेष मोहन ध्यानी, राजेष सैनी, प्रषान्त बिश्ट, सुषील नेगी, आनन्द सिंह रावत, विजय सोरियाल, मनोनीरज मिश्रा, प्रतीम रावत, हिमांषु, विकास, डी0पी0 सिंह, मनोज आदि अन्य कार्मिक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *