देहरादून : जंगल में आपने जंगली जानवरों के बीच संघर्ष जरूर देखा होगा। इस वीडियो में बाघ और सांड के बीच जबरदस्त संघर्ष देखेंगे। इसमें अंत में सांड की ही जीत हुई और बाघ को उसे छोड़ना पड़ा। यह वीडियो रामनगर में जिम कार्बेट नेशनल पार्क की ढिकुली क्षेत्र की बताई जा रही है। आज यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है।
हालांकि, मोनाल एक्सप्रेस इस वीडियो के सोर्स और जगह की पुष्टि नहीं करता है। यह वीडियो सही मायने में हमें मुश्किल से मुश्किल हालात में हिम्मत न हारने की प्रेरणा देता है। संघर्ष के बाद हमें कामयाबी जरूर मिलती है, फिर चाहे वो अपनी ही जिंदगी बचाने की हो या अन्य कोई कार्य हो।