देहरादून: सोशल मीडिया पर अभिनेत्री अनुष्का और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें उत्तराखंड में ऋषिकेश से लगे पौड़ी गढ़वाल जनपद के यम्केश्वर की बताई जा रही है, जहां विराट और अनुष्का अपनी बच्ची के साथ सैर पर निकले हैं।
इस दौरान वह नदी किनारे पगडंडीनुमा रास्ते से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं। विराट अपनी बेटी को नदी का पानी स्पर्श करते हुए भी नजर आ रहे हैं। उनके साथ कुछ अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं।
ये तस्वीरे अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी पोस्ट की हैंं। बतादें कि विराट और अनुष्का अपनी बेटी के साथ बीते 26 जनवरी से उत्तराखंड में हैं। इस दौरान हरिद्वार, ऋषिकेश, पौड़ी के यमकेश्वर में कुछ जगहों का उन्होंने भ्रमण किया है ।
विराट को हालही में न्यूजीलैंड के साथ चल रही टी 20 सीरीज से आराम दिया गया है। वहीं, अनुष्का भी फिल्मों से फिलहाल ब्रेक लेकर परिवार के साथ घूमने आई हैं।