देहरादून : उत्तरकाशी में स्थित गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट पर्यटकों के लिए आज एक अप्रैल को खोल दिए गए हैं। पार्क के उप निदेशक आरएन पांडेय ने बताया कि पूजा के साथ ही पार्क के गेट खोले गए हैं। फिलहाल सिर्फ नेलांग और गर्तांगली की सैर पर्यटक कर सकेंगे। क्योंकि कनखू बैरियर से गोमुख की ओर दस से अधिक स्थानों पर भारी हिमखंड आए हुए हैं। जिससे अभी इस ट्रैक पर सिर्फ पर्वतारोहियों को ही जाने की अनुमति मिलेगी। केदारताल ट्रैक की भी यही स्थिति है। स्थिति सामान्य होने पर यहां पर्यटकों को भी अनुमति दी जाएगी।