देहरादून: उत्तरकाशी जिले में पुरोला क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक और अभिभावक दंपती के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। शिक्षक ने दंपती पर ब्लैकमेल करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। जबकि दंपती ने शिक्षक पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने का आरोप लगाया है। मामले में दोनों पक्षों ने पुरोला थाने में शिकायत दी है। दूसरी ओर प्राथमिक शिक्षक संगठन के कुछ पदाधिकारियों ने एसडीएम, खंड शिक्षाधिकारी और थानाध्यक्ष को पत्र दिया है। जिसमें दंपती को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही की मांग की गई है। उन्होंने तब तक स्कूल न खोलने की चेतावनी दी है।