देहरादून: लोकसभा चुनाव के लिए इन दिनों नामांकन प्रक्रिया चल रही है। टिहरी संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने भी नामांकन किया है। वह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ परेड ग्राउंड पहुंचे थे। आपको बता दें कि बॉबी पंवार उत्तराखंड बेरोजगार संघ के पदाधिकारी हैं।

वर्तमान में मामला चल रहा है। बॉबी पंवार समय समय पर युवाओं के मुद्दे उठाते रहते हैं, फिर चाहे वह रोजगार का हो या कोई अन्य।बॉबी को टिहरी सीट पर उत्तराखंड क्रांति दल ने अपना समर्थन दिया है। इसलिए पार्टी ने वहां अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है।