देहरादून : फूलदेई के सातवें दिन जिला जज गुरबख्श सिंह जी के आवास पर काशी विश्वनाथ बाल सेवा मंडली द्वारा फूलदेई पर्व को हर्षोल्लास से मनाया गया ।
इस दौरान जिला जज एवं उनके परिवार ने सभी बाल फुल्यारियों का स्वागत कर आशीर्वाद व पारितोषिक भेंट किए। इस मौके पर जिला जज को इस लोकपर्व के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा संस्कृति और सनातन के संरक्षण हेतु श्री काशी विश्वनाथ सेवा मंडली द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों से अवगत कराया गया।
इस मौके व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, सुरेंद्र गंगाडी, पारस कोटनाला, श्रीयम डंग तथा बाल सेवा मंडली के सूर्यांस,अक्षत, अंशिका, सक्षम, आरध्य , स्मृद्धि, नैंसी ,जिया ,दिया ,रिया आदर्श ,मिष्टि भट्ट आदि उपस्थित रहे।