देहरादून : बुधवार (दिनांक 6 मार्च 2024) को सरस्वती विहार विकास समिति के तत्वाधान में शिव शक्ति मंदिर सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द देहरादून में देव मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत, सर्वप्रथम प्रातः कालीन मुख्य आचार्य की पूरी टीम के साथ मुख्य यजमान के साथ देव पूजन किया उसके उपरांत अपराह्न 3:00 बजे से देव मूर्तियों की शोभा यात्रा शिव शक्ति मंदिर परिसर से बैंड बाजा और ढोल नगाड़ों के साथ प्रारंभ हुई, देव मूर्तियों में श्री राम दरबार, शिव परिवार, राधा कृष्ण, सिंदूरी हनुमान और भैरव बाबा की मूर्ति मुख्य थी, शोभायात्रा में क्षेत्र की महिलाओं ने पीले वस्त्र और कलश के साथ शोभायात्रा में प्रतिभाग किया, शोभायात्रा शिव शक्ति मंदिर परिसर से हरिद्वार बायपास, सरस्वती विहार ब्लॉक इ, सरस्वती विहार अन्य ब्लॉकों से होती हुई शिव शक्ति मंदिर परिसर में पहुंची, शोभायात्रा में क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने शिरकत की और जगह-जगह में क्षेत्र के लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत सत्कार किया. शोभायात्रा में क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों ने भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग और लोग भक्ति भावना से ओत-प्रोत नृत्य करने पर मजबूर हो गए। आज के शोभा यात्रा के अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री पंचम सिंह बिष्ट वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बीएस चौहान उपाध्यक्ष श्री कैलाश राम तिवारी सचिव श्री गजेंद्र भंडारी मंदिर संयोजक श्री मूर्ति राम विजलवान, मंदिर सहसंयोजक श्री दिनेश जुयाल वरिष्ठ मंत्री श्री अनूप सिंह फर्त्याल मंत्री श्री सुबोध मैठानी कोषाध्यक्ष श्री विजय सिंह रावत प्रचार सचिव श्री सोहन सिंह रौतेला श्री पुष्कर सिंह नेगी श्री गिरीश चंद डियोडी श्री जयप्रकाश सेमवाल श्री चिंतामणि पुरोहित श्री दीपक काला, श्री नितिन मिश्रा श्री आशीष गुसाई श्री अजय तड़ियाल श्री अखिलेश नेथानी, श्री बग्वालिया सिंह रावत श्री कुलानन्द पोखरियाल श्री आर्यन रावत श्री ऋषि पोखरियाल आदि उपस्थित थे।