देहरादून: आज की इस डिजिटल दुनिया में हर किसी का पूरा लेखाजोखा फोन पर ही रहता है। एक ओटीपी से आपके खाते से आसानी से पैसे निकल जाते हैं। ऐसा ही एक मामला देहरादून में आया है। एक कारोबारी ने एंटी वायरस डालने के लिए अपने आफिस के कर्मचारी को मोबाइल फोन दिया, लेकिन कर्मचारी ने उनके बैंक खाते से 23 लाख 70 हजार रुपये निकाल दिए और फरार हो गया। वसंत विहार थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी को तलाश रही है।
राहुल अग्रवाल निवासी कांवली वसंत विहार ने पुलिस को बताया कि उनका जीएमएस रोड पर आफिस है। उनके आफिस में स्वागतम पात्रा निवासी बी-190 समर पार्क नियानिया इंदौर (मध्य प्रदेश) वर्तमान निवासी कांवली गांव आठ महीने से कार्य करता था।
शुक्रवार को उनके मोबाइल फोन में वायरस आ गया था, इसलिए उन्होंने स्वागतम को मोबाइल फोन देकर उसमें एंटी वायरस डालने को कहा। इसके लिए स्वागतम आफिस से उनकी स्कूटी लेकर चला गया, लेकिन शाम को राहुल को जानकारी पता चली कि उनके बैंक खाते से 23 लाख 70 हजार रुपये स्वागतम ने अपने खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं। उससे संपर्क भी नहीं हो पा रहा था।
वह कारोबारी का मोबाइल फोन व स्कूटी भी लेकर ही फरार हो गया। वसंत विहार के थानाध्यक्ष महादेव उनियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को ढूंढा जा रहा है।