देहरादून : अब अग्निवीर बनने के लिए युवाओं को एडाप्टिबिलिटी टेस्ट पास करना होगा। यह मनोवैज्ञानिक परीक्षण होगा। पूर्व में यह टेस्ट सेना में सिर्फ अधिकारियों की भर्ती में होता था, लेकिन अब सिपाहियों की भर्ती में यह टेस्ट होगा। मंगलवार को देहरादून स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में एआरओ लैंसडाउन कर्नल पारितोष मिश्रा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में महिला सेना पुलिस, हवलदार सर्वेयर आटो कोटरोग्राफर, सिपाही फार्मा के लिए 22 मार्च तक पंजीकरण किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की उपयोगिता का पता लगाने के लिए मनोविज्ञानी टेस्ट लिया जाएगा, जो मेडिकल टेस्ट से पहले होगा। इसके अलावा अग्निवीर ( कार्यालय सहायक) जिसे पहले अग्निविर (क्लर्क) के नाम से जाता था, इसके लिए टाइपिंग टेस्ट भी शामिल किया है जो संयुक्त प्रवेश परीक्षा के दौरान होगा । अंग्रेजी के 30 शब्द प्रति मिनट टाइप करने होंगे। उत्तराखंड में अग्निवीर की यह तीसरी रैली होगी।