देहरादून: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है। फाइनल में भारत की टीम ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर खिताब जीत लिया। आपको बतादें कि अंडर- 19 महिला विश्व कप क्रिकेट का यह पहला संस्करण था। वहीं, इस जीत पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी भारतीय टीम को शुभकामनाएँ दी हैं।