देहरादून : आज प्रातः 10 बजे से राजपुर स्थित साईं मंदिर हाल में मां सरस्वती की प्राण प्रतिष्ठा व पूजा अर्चना के लिए भक्तों भीड़ जुटना शुरू हो गया था।
ज्ञात हो कि पूर्वा सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा का यह तेरहवां वर्ष है और यहां जजमान लड़की होती है! जजमान के तौर पर के वि (Fri) चौथी वर्ग की छात्रा श्रेयसी कुमारी ने माँ सरस्वती से सभी उत्तराखंडी छात्रों के लिए प्रखरता व विद्या बुद्धि प्रदान करने की मां से कामना किया!
प्रातः की पूजा अर्चना में कैंट विधायक सविता शामिल हुईं! सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन गायक असलम खान मुंबई से आये सूफी गायक राजेश पाण्डेय तथा दरभंगा मिथिला राज घराना के गायक प्रभाकर नारायण पाठक ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी!
इधर गीतकार कवि डा0 बुद्धि नाथ मिश्र ने एकल कविता पाठ से लोगों का मन मोहा!
कार्यक्रम में पूर्वा सांस्कृतिक मंच के ओर से डा मदन मोहन मालवीय सम्मान ब्रिटिश लिंग्वा इंस्टीट्यूट के निदेशक बीरबल झा को तथा शारदा सम्मान से ख्याति प्राप्त ध्रुपद गायक डा प्रभाकर नारायण पाठक को और साईं मंदिर के मुख्य ट्रस्टी केदारनाथ भल्ला को फ्रेंड्स आॉफ पूर्वा सम्मान से सम्मानित किया गया!
कार्यक्रम में नेत्रमणि, राजीव कुमार सिंह, सुनील दूबे, मनीष परासर, पंकज कुमार सहित कई गणमान्य अधिकारी समाजसेवी उपस्थित रहे!
पूरे कार्यक्रम का संचालन अर्चना झा एवं डा नूतन स्मृति ने किया!
मंच के संस्थापक सुभाष झा ने बताया कि सरस्वती जी चढाया गया करीब एक हजार कलम इस बार पूर्वा सांस्कृतिक मंच गरीब बच्चों में वितरित करेगी!