देहरादून : दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, पथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले मांगेराम बेटे के साथ बाइक से रुड़की जा रहे थे। इस दौरान रुड़की में एक ट्रक ने उन्की बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाप- बेटे सड़क पर गिर गए। इस दुर्घटना में मांगेराम की मौत हो गई। जबकि बेटे को हल्की चोट आई है। मौके से चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में घटना क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाल रही है।