देहरादून : कहते हैं कि आपकी मेहनत एक दिन रंग जरूर लाती है, लेकिन इसे प्रदर्शित करने के लिए आपको एक बेहतर अवसर की जरूरत होती है, लेकिन इसमें काफी हद तक किस्मत की भी बड़ी भूमिका होती है। यह बात वेस्टइंडीज के 24 साल के युवा क्रिकेटर शमर जोसेफ पर सटीक बैठती है। खबर आ रही है कि इस युवा तेज गेंदबाज को आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम ने मार्क वुड की जगह टीम में रिप्लेस कर दिया है। बताया जा रहा है कि उन्हें 3 करोड़ में लिया गया है।
हाल में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को उसी की धरती पर वेस्टइंडीज की टीम ने टेस्ट मुकाबले में मात देकर इतिहास रचा था। 24 साल बाद वेस्टइंडीज को किसी मेजबान देश के खिलाफ टेस्ट मैच में जीत मिली। टेस्ट सीरीज में शमर जेसेफ ने गेंद और बल्ले दोनों से दमदार प्रदर्शन किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि वह एक गरीब परिवार से हैं और उन्होंने काफी समय तक गांव में मजदूरी की। उनके गांव में कोई फोन तक नहीं चलाता है और न वहां टीवी है। इसके बाद उन्हें सुरक्षा गार्ड की तक नौकरी करनी पड़ी। इसी बीच वेस्टइंडीज के एक क्रिकेटर की नजर उन पर पड़ी और उनकी मदद अपने प्रदर्शन के दम पर वह टीम में पहुंचे।