देहरादून : हल्द्वानी के बनभूलपुरा में भारी उपद्रव, आगजनी सामने आई है। सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। इस घटना में एसडीएम समेत नगर निगम कर्मी घायल हुए हैं। जिसके बाद क्षेत्र के कर्फ्यू लगा दिया गया है और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, हल्द्वानी मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के साथ स्थिति की समीक्षा की।
लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश गए हैं। जिलाधिकारी ने हल्द्वानी के वनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया है। दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं।