देहरादून: उत्तराखंड में स्थित कार्बेट नेशनल पार्क के पाखरो रेंज में टाइगर सफारी के लिए अवैध निर्माण और पेड़ों के कटान के प्रकरण में ईडी(प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने उत्तराखंड सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। हरक सिंह के डिफेंस कॉलोनी स्थित घर, झाझरा स्थित इंस्टीट्यूट, श्रीनगर स्थित घर में चल रही है कार्रवाई। बताया जा रहा है कि इसके अलावा अन्य लोगों के दिल्ली, चंडीगढ़ के ठिकानों पर भी ईडी ने छापा मारा है।