देहरादून : सउदी अरब में फंसे उत्तराखंड (उत्तरकाशी) के इंद्रमणि नौटियाल की घर वापसी के लिए उत्तरकाशी के ( गाजणा क्षेत्र) जिला पंचायत सदस्य और उत्तराखंड जिला पंचायत संगठन के अध्यक्ष प्रदीप भट्ट आगे आए हैं। उन्होंने विदेशी राज्य मंत्री से मुलाकात कर इंद्रमणि की वतन और घर वापसी की गुहार लगाई है।
भट्ट ने कहा कि विदेश मंत्रालय को सउदी अरब में स्थित भारतीय दूतावास को मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। भट्ट के अनुसार, इंद्रमणि नौटियाल सऊदी अरब में ट्रक ड्राइवर थे। गाड़ी चलाते हुए उनसे एक एक्सीडेंट हो गया। इसमें इंद्रमणि को सजा हो गई। सजा वह पूरी भी कर चुके हैं, लेकिन वह भारत नहीं आ पा रहे हैं। इंद्रमणि को सऊदी अरब में न्याय दिलाकर भारत वापस लाने के लिए प्रदीप भट्ट लगातार भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं। काफ़ी जद्दोजहद के बाद अब भट्ट को विदेश मंत्री से मिलने का समय मिला।
प्रदीप भट्ट ने विदेश राज्य मंत्री के साथ मुलाक़ात कर उन्हें मामले से अवगत कराया। भट्ट के अनुसार, विदेश राज्य मंत्री ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उम्मीद की जा रही कि उत्तरकाशी के डुंडा प्रखंड के ग्राम–गोरसाड़ा, पट्टी गाजणा,के इन्द्रमणी नौटियाल भारत लौटेंगे। वह वर्ष 2018 में सऊदी अरब गए थे।