बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री। साभार- सोशल मीडिया देहरादून: अपनी चमत्कारिक विद्या( सिद्धियों) और दावों को लेकर इन दिनों समाचार चेनलों और सोशल मीडिया पर चर्चाओं का केंद्र बने बागेश्वर धाम के पीठाधीश आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के उत्तराखंड पहुंचने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री उत्तराखंड में पौड़ी जनपद के यमकेश्वर विकासखंड स्थित योगगुरु बाबा रामदेव के आयुष ग्राम आश्रम धमांद में हैं। यहां उनके साथ आचार्य बाल कृष्ण भी मौजूद हैं। अपने आगमन को लेकर सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है। जिसमें वह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि प्रयागराज में माघ मेला होना है, जिसमें देशभर के संतों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसी कड़ी में वह यहां आए हैं, लेकिन वह अभी कौन सी जगह पर हैं इसकी पुष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है। बता दें कि, बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हैं। कोई इनकी विद्या को चमत्कार तो कोई कुछ और ही बता रहा है। वह बिना किसी व्यक्ति से पूछे उसके बारे में काफी कुछ जानकारी बता देते हैं। यह वह कागज में भी लिख देते हैं। कुछ समाचार चेनलों में वह यह दावा करते हुए भी दिखाए जा रहे हैं। वहीं, आध्यात्म से जुड़े तमाम लोगों का उनके इस कार्य को लेकर विभिन्न मत हैं। योग गुरु बाबा रामदेव बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कह चुके हैं कि यदि भौतिक विज्ञान है, तो आध्यात्मिक विज्ञान भी है। परमार्थिक शक्तियां और सामर्थ भी हुआ करता है। यह प्रमाणिकता का विषय है कि देश में इसे कौन कितनी प्रमाणिकता के साथ जी रहा है। यह बात वह हरिद्वार में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को लेकर पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कह चुके हैं।