देहरादून: चारधाम होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तरकाशी आगमन के दौरान उन्हें आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा और इन सभी बिंदुओं पर कार्रवाई की मांग की। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुरी के अनुसार, इनमें मुख्य रूप से मांग की गई कि चारों धामों में सुव्यवस्थित यात्रा संचालन के लिए यात्राकाल के दौरान चार भारतीय प्रशासनिक स्तर के अधिकारियों को तैनात किया जाए। इसके अलावा चार धाम के आलावा अन्य धार्मिक स्थलों में तीर्थाटन के सफल संचालन के लिए अलग से धर्मस्व मंत्री/ सचिव को रखने के प्राविधान की मांग की। इसके अलावा अन्य मांगें भी शामिल हैं।