देहरादून : गंगा के बीच में प्रीवेडिंग शूट करना एक कपल को भारी पड़ गया। दोनों फोटो खिंचवा रहे थे, इसी बीच नदी का जलस्तर बढ़ गाय और वह डूबने लग गए। युवक तो बेहोश हो गया था। सूचना पर पर पहुंची एसडीआरएफ ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार चौकी बयासी से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि प्रीवेंडिंग शूटिंग के लिए दिल्ली से आया कपल नदी में डूब रहे हैं। इसके बाद एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम टीम कमांडर दीपक नेगी के नेतृत्व में राफ्ट व अन्य उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई और दोनों को बचा लिया बताया जा रहा है कि दिल्ली से मानस एवं अंजली अपनी शादी से पूर्व प्रीवेंडिंग शूट के लिए ऋषिकेश के पास बयासी पहुंचे थे।
एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि शूटिंग के दौरान अचानक गंगा नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण दोनों बीच नदी में ही फंस गए थे। एसडीआरएफ टीम ने दोनों को रेस्क्यू किया। हादसे में युवक बेहोश हो गया था। एसडीआरएफ ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों सुरक्षित हैं।