देहरादून: गुरुवार देर रात पौड़ी-कोटद्वार मोटर मार्ग पर जखेटी-पीपलपानी के पास कार खाई में गिर गई। जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई है और दो घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया गया है। कार सवार सतपुली से पौड़ी की तरफ जा रहे थे। इस दौरान जखेटी-पीपलपानी के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि इसमें सवार दो सरकारी कर्मचारियों की मौत हो गई, एक पौड़ी कलेट्रेट और एक सतपुली तहसील में बाबू(लिपिक) था।