देहरादून : मूल निवास 1950 और मजबूत भूकानून की मांग को लेकर विभिन्न राजनीति दलों एवं सामाजिक संगठनों ने देहरादून में महारैली निकाली। महारैली परेड ग्राउंड से सर्वे चौक, बुद्धा चौक, तहसील चौक होते हुए कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर पहुंची। यहां मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई। इस महारैली में आमजन, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, शिव प्रसाद सेमवाल, कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल के नेता, अन्य राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे।