देहरादून : नए साल और क्रिसमस के जश्न के लिए देश विदेश से पर्यटक उत्तराखंड का रुख करने लग गए हैं। यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों में रौनक बढ़ने लगी है। कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है। मसूरी, कनाताल, बुरांसखंडा, धनौल्टी, कद्दूखाल, चकराता, नैनीताल, चमोली जनपद में पड़ने वाले विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में पर्यटकों की आमद बढ़ने से रौनक लौट आई है। पर्यटक औली से गोरसों तक का सफर तय कर बर्फ के साथ ट्रेकिंग का आनंद भी उठा रहे हैं। पर्यटकों की आवाजाही से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिले हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, उत्तरकाशी के हर्षिल समेत कुछ जगहों पर अभी बर्फबारी नहीं हुई है। लेकिन बर्फबारी होने के बाद यहां पर्यटकों के आने की उम्मीद है।
हर दिन 200 से अधिक पर्यटक औली पहुंच रहे हैं। औली से गोरसों तक चार किमी क्षेत्र में जंगल के बीच स्थानीय गाइड के साथ पर्यटक ट्रेकिंग व घुड़सवारी कर रहे हैं। औली में 10 नंबर टावर से गोरसों तक बर्फ की मोटी परत बिछी गई है।