देहरादून : डोईवाला के माजरी ग्रांट में गुरुवार सुबह खेतों में हाथी मृत अवस्था में पड़ा मिला। हाथी का शव माजरी ग्रांट ग्राम पंचायत के रेशम विभाग कार्यालय के समीप खेतों में मिला। हाथी की मौत की सही वजह सामने नहीं आई है। वन विभाग की टीम ने हाथी के शव को कब्जे में ले लिया है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमार्टम कराने के बाद ही मौत की सही वजह पता चल पाएगी।