देहरादून : 09 अक्टूबर से गोवा में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड की बैडमिंटन टीम ने कांस्य पदक जीतकर उत्तराखण्ड को पहला पदक दिलाया ।
उत्तराखण्ड की पुरुष टीम में चिराग़ सेन , आदित्य जोशी , बोधित जोशी , चयनित जोशी, ध्रुव रावत , ध्रुव नेगी , ध्रुव नेगी ,हिमांशु तिवारी , अंश नेगी व सोहेल अहमद थे ।
कोच डी के सेन के निर्देशन में एकजुट होकर टीम ने शानदार प्रदर्शन कर पदक प्राप्त किया ।
टीम मैनेजर के रूप में निर्मला सेन थी।
उत्तराखण्ड की टीम ने दिल्ली की टीम को ३-२ से हराकर कांस्य पदक जीता।
पहले एकल में उत्तराखण्ड के चिराग़ सेन को दिल्ली के कार्तिकेय गुलशन
१८-२१ व १४-२१ से हार का शामना करना पड़ा ।
दूसरे एकल में आदित्य जोशी ने दिल्ली के अर्जुन रेहानी को २१-१७ व २१-१९ से हराया ।
पहले युगल में उत्तराखंड की जोड़ी चिराग़ सेन व ध्रुव रावत ने दिल्ली की जोड़ी कौस्तुभ व स्वर्ण राज बोरा को सीधे सेटों में २१-१९ व २१-१६ से हराया था ।
तीसरे एकल में उत्तराखण्ड के ध्रुव रावत ने दिल्ली के अभिन्न वशिष्ठ को १६-२१,२१-११ व २१-१४ से हराया था ।
दूसरे युगल में उत्तराखण्ड की जोड़ी चयनित जोशी व शशांक छेत्री को दिल्ली की जोड़ी हर्ष राणा व निथिन कुमार से २१-२३ व १४-२१ से हार का सामना करना पड़ा ।
इससे पूर्व उत्तराखण्ड की टीम को कर्नाटक से १-३ से हार का सामना करना पड़ा ।
उत्तराखण्ड ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के टीम चैंपियनशिप में पहली बार पदक प्राप्त किया है । इससे पूर्व पिछले राष्ट्रीय खेल , गुजरात में महिला एकल में उत्तराखंड की अदिति भट्ट ने भी कांस्य पदक जीत था ।
अदिति भट्ट एक बार फिर गोवा राष्ट्रीय खेलों में भी कल से एकल में चुनौती पेश करेगी ।
उत्तराखण्ड की टीम देश की 6 टीमों में से एक थी जिन्होंने राष्ट्रीय खेलों के लिये क्वालीफाई किया था । राष्ट्रीय खेलों में केवल ६ टीमों का चयन होता है ।
उत्तराखण्ड की पुरुष बैडमिंटन टीम अगस्त माह में कलकत्ता में आयोजित ईस्ट ज़ोन इंटर स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता में लगातार तीसरी बार चैंपियन बनी थी ।
उत्तराखण्ड टीम के प्रथम बार राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखण्ड बैडमिंटन परिवार , उत्तराखण्ड ओलंपिक संघ के महासचिव डी के सिंह सहित समस्त खिलाड़ियों , व खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों व उनके कोच डी के सेन व मैनेजर निर्मला सेन को बधाई प्रेषित की है ।