देहरादून: रुद्रप्रयाग में सड़क दुर्घटना में मैक्स सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया। दोनो मृतक रतूड़ा, रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार के मुताबिक, रतूड़ा रिजर्व पुलिस लाइन के पास मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे। पुलिस बल, फायर, एसडीआरएफ ने सभी को रेस्क्यू किया गया। दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई, एक घायल को जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया।