देहरादून: लेखपाल(पटवारी) भर्ती पेपर लीक प्रकरण में एसआईटी ने जेल में बंद पॉलिटेक्निक शिक्षक राजपाल के भतीजे अंशुल निवासी लक्सर हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। साथ ही रिमांड पर लिए गए गिरोह के सरगना संजीव चतुर्वेदी की निशानदेही पर एसआईटी ने 11 लाखों रुपए बरामद किए हैं। ये रकम आरोपी ने पेपर लीक कर अर्जित की थी। दो दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पूरी होने के बाद संजीव चतुर्वेदी को वापस जेल भेज दिया गया है। हरिद्वार के एसएसपी और एसआईटी प्रमुख अजय सिंह ने बताया कि मुकदमे में भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराएं भी बढ़ाई गई हैं। जांच सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान को दी गई है।