देहरादून : 28वें जेपी आत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तराखंड(क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड) ने पीसीसी को 59 रनों से हराया। राजन कुमार ने 5 विकेट चटकाए, उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया। चंडीगढ़ के पीसीए मोहाली स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड ने 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 279 रन बनाए, टीम के लिए अवनीश सुधा ने 77 रन, युवराज चौधरी ने 53 रन बनाए। जवाब में पीसीसी की टीम 46.3 ओवर में 220 रन बनाकर आउट हो गई। उत्तराखंड के लिए राजन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए, अग्रिम तिवारी ने भी 3 विकेट लिए।