देहरादून : उत्तरकाशी में जिले में सुबह भूकंप आया, जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकले। इस दौरान जिला मुख्यालय, पुरोला, बड़कोट, मोरी आदि जगहों पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। सुबह 8.35 बजे भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3 मापी गई । जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि सभी तहसील थाना चौकियों से डेल्टा के माध्यम से दूरभाष द्वारा सूचना ली गई है। जिसमें भूकंप से कहीं भी जनमाल हानि की सूचना नहीं है ।